जयपुर। जयपुर में 10वीं कक्षा के राजस्थान बोर्ड के विद्यार्थियों को रिमीडीएल क्लास के माध्यम से विज्ञान एवं गणित की निःशुल्क कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने यह नई पहल की है। यह सुविधा विद्यार्थियों को 30 नवम्बर से सैटकॉम आईजीपीआरएस में प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक उपलब्ध कराई जाएगी। यह जानकारी शासन सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मुग्धा सिन्हा ने गुरुवार को दी। सिन्हा ने बताया कि विभाग द्वारा शुरू किए गए इस कार्यक्रम के द्वारा विद्यार्थियों में विज्ञान एवं गणित के स्तर को बेहतर करना है तथा समाज में कई ऎसे विद्यार्थी है जो अभाव के कारण अच्छी सुविधाओं से वंचित रहते हैं। ऎसे विद्यार्थियों को रिमीडिएल क्लास के माध्यम से विभिन्न विषय में उनके स्तर को उच्च करना है ताकि उन्हें भविष्य में पढ़ाई का बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध हो सके।
उन्होंने बताया कि 30 नवम्बर, 7 दिसम्बर एवं 14 दिसम्बर को विज्ञान विषय पर विशेषज्ञों के द्वारा विद्यार्थियों को पढ़ाया जाएगा तथा विद्यार्थियों की सुविधा के अनुसार उनको रिकार्डेड वीडियो भी उपलब्ध कराए जाएंगे तथा विषय के जानकार के भी संपर्क नम्बर उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि समस्या आने पर विद्यार्थी संपर्क कर समाधान ले सकें। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही अन्य विषयों पर भी नियत कार्यक्रम बनाया जाएगा।
शासन सचिव ने बताया कि विश्वविद्यालयों से भी अच्छे विशेषज्ञों को बुलाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि विद्यार्थियों को अच्छी फैक्लटी के माध्यम से विषय की समझ दी जा सके। उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा से पूर्व विद्यार्थियों को आने वाली समस्याओं का समाधान कर उन्हें पूरी तरह परीक्षा के लिए तैयार किया जा सके।